Wednesday 11 April 2012

''असत्य और सत्य ''

वृक्ष दिखता है मगर जड़ सत्य है ,
बारिश दिखती है मगर समंदर सत्य है,
शरीर दिखता है मगर आत्मा सत्य है,
चांदनी दिखती है मगर धूप सत्य है,
जीवन दिखता है मगर मृत्यु ही सत्य है ,
आकाश दिखता है मगर अनंत सत्य है ,
प्रकृति दिखती है मगर वो अदृश्य निर्माता सत्य है ,
हिमालय दिखता है   मगर शिव ही सत्य है ,,
तो  फिर इस असत्य की तृष्णा और खोज  क्यों ????? © माधवी

No comments:

Post a Comment